बाड़मेर : बैंक में घुसे नकाबपोश लुटेरे, पिस्तौल तान 5 मिनट में की लाखों की लूट

By: Ankur Mon, 04 Oct 2021 10:37:21

बाड़मेर : बैंक में घुसे नकाबपोश लुटेरे, पिस्तौल तान 5 मिनट में की लाखों की लूट

बाड़मेर में बेखौफ बदमाशों का आतंक देखने को मिला जहां नकाबपोश लुटेरे दिनदहाड़े स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की शाखा में घुसे और पिस्तौल तान 5 मिनट में लाखों की लूट को अंजाम दे दिया। मामला जिले के समदड़ी थानान्तर्गत खण्डप गांव का हैं जहां 3 बदमाशों ने बैंक से 5 लाख 23 हजार 500 रुपए लूट लिए। जहां वारदात हुई, वह पाली और जालोर जिले के बॉर्डर पर है। पुलिस ने इन दोनों जिलों की सरहद पर नाकाबंदी कराई है। बाड़मेर एसपी आनंद शर्मा ने बताया कि अलग-अलग टीमें बनाकर लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है। सिवाना, समदड़ी, जालोर और पाली में नाकाबंदी करवा दी है। समदड़ी के थानाधिकारी दाऊद खान के नेतृत्व में टीम ने मौके का जायजा लिया।

बैंक में लगे सीसीसीटी में पूरा घटनाक्रम रिकॉर्ड हो गया। सोमवार को बैंक में सामान्य दिनों से ज्यादा भीड़ थी। इस दौरान असलहा लहराते लुटेरे घुसे और मैनेजर- कैशियर को धमकाते हुए पैसे लेकर फरार हो गए। बालोतरा DSP धनफूल मीणा ने बताया कि लुटेरों ने सुबह करीब 11 बजे बैंक की रेकी भी की थी। तीनों में से एक युवक बैंक में आया भी था। वारदात के बाद पाली की ओर तीनों बदमाश भाग गए।

शाम 4:00 बजे तीन नकाबपोश लुटेरे बाइक पर आए। इनमें से दो के पास पिस्तौल और एक के पास चाकू था। उस समय बैंक में 8-10 ग्राहक थे। तीनों ने पहले कस्टमर्स को धमकाते हुए एक लाइन में खड़ा कराया। एक पिस्तौल धारी कैशियर के पास गया और साथ लाए बैग में वहां रखे 5.50 लाख रुपए समेट लिए। एक बदमाश मैनेजर के पास गया और उस पर पिस्तौल तान दी। करीब 4:05 बजे तीनों बाइक से फरार हो गए। लुटेरों के जाते ही मैनेजर ने पुलिस को सूचना दी।

ये भी पढ़े :

# चारधाम यात्रा के लिए 6 अक्टूबर से फिर शुरू होगा पंजीकरण, एक आधार कार्ड पर 6 लोगों का रजिस्ट्रेशन

# उत्तरप्रदेश : गर्भवती महिला से तीन लोगों ने किया सामूहिक दुष्कर्म, पांच माह के अविकसित मृत बच्चे को दिया जन्म

# हिमाचल के लिए काल बन रहा कोरोना, आज फिर गई चार संक्रमितो की जान, 250 मरीज हुए रिकवर

# उत्तराखंड की कोरोना संक्रमण दर में हुआ इजाफा, आज मिले 17 नए संक्रमित

# ‘12 से 14 करोड़ में बिकेंगे वेंकटेश अय्यर’, राशिद के रिएक्शन पर कार्तिक ने पूछा, रैना पर बिफरा ये क्रिकेटर

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com